Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeअन्यShalimar Bagh RWA की पार्षदों के साथ बैठक-आवारा गाय, कुत्ते, अवैध कब्जों...

Shalimar Bagh RWA की पार्षदों के साथ बैठक-आवारा गाय, कुत्ते, अवैध कब्जों को लेकर हुई चर्चा

ये तसवीरें साफ बयां कर रही है की दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में शुमार शालीमार बाग़ की क्या हालत हो गयी है।क्या सड़क और क्या पटरियां और पार्क ..हर जगह गन्दगी , अतिक्रमण और अवैध कब्जों की भरमार है।बस यह सब बताने और दिखाने के लिए शालीमार बाग़ फेडरेशन ऑफ़ RWA ने अपने जिम्मेदार जनप्रिनिधियों को बुलाया और उन्हें अपनी समस्या सुनाई-इस मीटिंग में इलाके के दोनों निगम पार्षद तिलक राज कटारिया और रेनू जाजू सहित दिल्ली नगर निगम केशव पुरम जोन के  चैयरमेन जोगी राम जैन भी मौजूद थे।आरडब्लूए की सबसे ज्यादा शिकायत आवारा कुत्तों , आवारा गायों को लेकर रही।दोनों निगम पार्षदों ने सभी की समस्याओं को सूना ।और उन्हें भरोसा दिलाया की इस पर गंभीरता से काम होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments