Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeअन्यबौधिक विकास पुनर्वास कैंद्र द्वारा आयोजित Sports Day में पहुंचे सांसद डॉ...

बौधिक विकास पुनर्वास कैंद्र द्वारा आयोजित Sports Day में पहुंचे सांसद डॉ हर्षवर्धन

दिव्यांग ये वो नाम है जो प्रधानमंत्री मोदी ने विक्लांग लोगों को देकर सम्मानित जीवन जीने योग्य बनाया। और कुछ इसी तरह का काम इन दिव्यांगों के लिये सारिका राजोरा और उनके पति नरेश कुमार पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं। बौधिक विकास पुनर्वास कैंद्र फॉर स्पेशल नीड चिल्डर्नस जैसी एक सक्रिय एनजीओ चला रही सारिका का बस यही सपना है की दिव्यांगों को भी समाज में उनका एक हक मिले, एक पहचान मिले और लोगों की कैयर मिले। बौधिक विकास पुनर्वास कैंद्र यूं हर साल कोई ना कोई कार्य करती है लेकिन पिछले दो साल से ये एनजीओ इन बच्चों के विकास के लिये स्पोर्टस डे का आयोजन कर रही है।वो बेहद सराहनीय है क्योंकि इससे ना केवल बच्चों में कॉम्पटिशन की भावना आती है बल्की खेल कूद इन बच्चों का बौधिक विकास भी कर रहा है। बौधिक विकास पुनर्वास कैंद्र फॉर स्पेशल नीड़ चिल्डर्नस द्वारा इस साल हुए स्पोर्टस डे पर मुख्य अतिथि रहे स्थानीय सांसद डॉ. हर्षवर्धन और महापौर आदेश गुप्ता। आदेश गुप्ता तो कार्यक्रम में नहीं पहुंचे लेकिन डॉ. हर्षवर्धन ने यहां पहुंच कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया बच्चों के बीच पहुंच कर डॉ हर्षवर्धन प्रांगण में मौजूद हर बच्चे को अपना स्नेह दिया। इसके अलावा बीजेपी के निगम पार्षद योगेश वर्मा और मंजू खण्डेलवाल और पूर्व विधायक महेंद्र नगापाल मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोग कार्यक्रम के साथ साथ सारिका के प्रयासों की भी तारिफ करते दिखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments