Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यCAIT ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिपिन आहुजा और अन्य पदाधिकारियों को दिलाई गयी...

CAIT ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिपिन आहुजा और अन्य पदाधिकारियों को दिलाई गयी शपथ

व्यापारी रहे सम्मान से, व्यापार करे स्वाभिमान सेजी हां व्यापारियों की बुलंद आवाज के साथ कैट यानी कन्फैडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा दिल्ली में स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कैट दिल्ली से नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिपिन आहुजा के स्वागत के साथ –साथ दिल्ली में व्यापार दल के लगभग सभी नेताओं का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर प्रवीन खंडेलवाल द्वारा बताया गया कि कैट ने 12 पॉवइंट का एक चार्टर तैयार किया है जिसको लेकर सरकार से बात की जानी है जिसमे सील हुई दुकानों को खोलने, 28 पर्सेंट स्लेब वाले कुछ आइटमस् को 12 या 18 पर्सेंट स्लैब में लाने जैसी बातें शामिल हैं।साथ ही प्रवीन खंडेलवाल ने बिपिन आहुजा पर विश्वास जताते हुए कहा कि आने वाले समय में वो चाहते हैं कि बिपिन आहुजा की अध्यक्षता में कैट का दिल्ली का संगठन सबसे मजबूत होगा

व्यापारियों की समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने की बात के साथ कार्यक्रम में मोजूद राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र मदान और रमेश खन्ना के साथ चेयरमैन सुशील गोयल ने भी बोलते हुए केवल एक ही बात का जिक्र किया कि वो अध्यक्ष बिपिन आहुजा के साथ हैं और एक आवाज में तैयार भी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments