Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeअन्यदिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के कुतुबगढ़ स्थित दिव्यधाम आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव विशाल स्तर पर मनाया गया| लगभग तीस हज़ार के ऊपर लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे|देश भर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है, और देश का हर कोना भगवान कृष्ण की भक्ति से सराबोर है। मंच पर आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिये किया गया भव्य कृष्ण लीलाओ का मंचन।

इसके माध्यम से समाज में एकता, अखंडता व् सौहार्द का सन्देश देना चाहते हैं। दिव्य ज्योति जाग्रति संसथान जन कल्याण की भावना से प्रेरित यह कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष करता है| और आज ही के दिन पूरे भारत वर्ष में संस्थान द्वारा 350 केन्द्रों में जन्माष्टमी का कार्यक्रम इसी विशाल स्तर पर मनाया जा रहा है| कार्यक्रम में देश विदेश से आये हज़ारों की तादात में भक्त श्रद्धालुगण मौजूद रहे|

श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरित अनूठी व् अद्भुत नृत्य प्रस्तुतियां देख वहां उपस्थित सभी लोग झूम उठे,दिव्यधाम आश्रम में स्वामी आदित्यानंद जी, संस्थान के ग्लोबल अध्यक्ष के साथ विशिष्टअतिथि गण मौजूद रहे|जिनमेंदिल्ली के वरिष्ठ स्कूलों से आये प्राध्यापक व् शिक्षा विद मौजूद रहे| दिल्ली के वरिष्ठ राजनीतिज्ञों ने अपनी उपस्थितिदर्ज करवाई| व् स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया|


संस्थान के तत्वाधान में सामाजिक कल्याण के अनेकों प्रकल्प चलाये जा रहे हैं| युवा जाग्रति अभियान-SAM, जेल के कैदियो के लाभार्थ-अंतरक्रांति, गौ संरक्षण के हेतु– कामधेनु, नेत्रहीनो व् विकलांगो की सहायतार्थ – अंतर्दृष्टि, महिला सशक्तिकरण – संतुलन, स्वास्थय लाभ हेतु – आरोग्यआदि कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं।

संस्था से जुड़ी साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि दिव्य ज्योति जगृति संस्थान का उद्देश्य भारत को एक बार पुनः विश्व गुरु बनाना है, और व्व इसके लिए हर भरसक प्रयास कर रहे हैं। वहीं संस्था पिछले करीब 27 वर्षो से ऐसे ही कृष्ण जन्ममहोत्सव को मानती आ रही है। इसके माध्यम से हम एकता, अखण्डता, सौहार्द का संदेश देना चाहते हैं।


इतने भव्य कार्यक्रम को देखने के बाद हर किसी का मन सच काफी प्रसन्नचित हुआ होगा। क्योंकि भगवान कृष्ण के जीवन की लीलाओ का इतना संजीव चित्रण सिर्फ और सिर्फ यही देखने को मिलता है, औऱ खास बात ये है कि यहाँ इन लीलाओ को करने वाले कलाकारो को पैसे दिए जाते है और न ही ये प्रोफेसनल्स हैं। सभी संस्था से जुड़े वलियन्तीयर्स ही है।

जो पूरे श्रद्धा भाव से यहां न सिर्फ अपनी सेवा देते हैं बल्कि ये सभी पूरी तरह से अपने धर्म, राष्ट और देशहित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। कार्यकर्म को देखने आने वालो के लिए संस्था की और से पानी की सुविधा से लेकर खाने की सुविधा , आपातकाल स्तिथि के लिए फर्स्ट AID की सुविधा भी देखने को मिली

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments