Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeराजनीतिबल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर हो रही है अवैध पार्किंग

बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर हो रही है अवैध पार्किंग

ये दिखाई दे रहा यह नजारा बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन का है, जहां रेलवे की तरफ से 2 साल के लिए पार्किंग का ठेका छोड़ा गया है लेकिन पार्किंग ठेकेदार ने वाहनों के लिए रेलवे द्वारा दी गई जमीन को कम बताते हुए रेलवे की जमीन पर ही अवैध तरीके से पार्किंग शुरू कर दी। जिससे ठेकेदार जमकर रेलवे राजस्व का चुना लगा रहे हैं। ठेकेदार के खिलाफ स्टेशन मास्टर ने करीब 20 दिन पहले आरपीएफ को इस अवैध पार्किंग को हटाने की शिकायत भी दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पार्किंग ठेकेदार का कहना है कि उसे रेलवे की तरफ से जो जमीन दी गई है वह कम जमीन है जिसके चलते उसे बाहर वाहनों को पार्क करवाना पड़ रहा है। लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि रेलवे ने उसे पार्किंग की जो जगह दी है उससे कहीं ज्यादा जमीन उसने अवैध वसूली के लिए कब्जाई हुई है। जिसकी कई बार शिकायत दी जा चुकी है लेकिन रेलवे पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments