Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षादिल्ली के निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ छात्रों का प्रर्दशन

दिल्ली के निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ छात्रों का प्रर्दशन

दिल्ली राजधानी के एक और निजी स्कूल की मनमानी का मामला सामने आया है दरअसल ताजा  मामला है शनिवार का जहा पर लांसर कान्वेंट स्कूल के बाहर स्कूल के ही छात्रों ने स्कूल के विरुद नारे लगाए । प्रिंसिपल शर्म करो के नारे लगा रहे ये सभी स्टूडेंट्स लांसर कान्वेंट स्कूल के ही है जो स्कूल की मनमाने तरीके से पुराने टीचर्स को निकले जाने से खफा है , स्टूडेंट्स की माने तो स्कूल प्रशाशन हर साल पुराने टीचर्स को बिना वजह नौकरी से नीकाल देता है ताकि प्रशाशन को हर साल सैलरी में बढ़ोतरी न देनी पड़े दिल्ली दर्पण की टीम ने जब स्कूल प्रषासन से इस बारे में जानकारी मांगनी चाही तो लम्बी मीटिंग का बहाना देकर टीम को मिलने नहीं दिया गया , स्टूडेंट्स का अपने टीचर्स के प्रति यह सम्मान काबिलेतारीफ है लेकिन क्या स्कूल प्रशाशन इस से हरकत में आएगा यह देखना अभी बाकि है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments