Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeअपराधRohini में पकड़े गए फर्जी Pollution Inspector

Rohini में पकड़े गए फर्जी Pollution Inspector

देश की राजधानी दिल्ली मे सोमवार को 2 नकली पोलुशन इंस्पेक्टर पकडे गए, दरअसल यह दोनों नकली इंस्पेक्टर रोहिणी के बालाजी आटा चक्की पर पोलुशन सर्वे को लेकर पहुचे, औऱ सर्वे अच्छा दिखाने के लिए 5000 हज़ार रुपये मांग लिए, दुकानदार ने डर से 2000 दे भी दिए, लेकिन शक होने पर ये दोनों नकली इंस्पेक्टर पकडे गए. प्रशांन्त विहार ठाणे मे इसकी कंप्लेंट पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने करवाई. पुलिस ने दोनों नकली इंस्पेक्टरों को पकड़ लिआ है औऱ कोशिश कर रही है की नकली इंस्पेक्टर बन कर इन्होने अब तक कितनो को चुना लगाया है साथ ही इनका यह जाल दिली मे औऱ कहा तक फैला हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments