Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeराजनीतिटिकट न मिलने से नाराज विधायक हाजी इशराक खान ने की AAP...

टिकट न मिलने से नाराज विधायक हाजी इशराक खान ने की AAP के खिलाफ बगावत

सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी इशराक खान ने इस विधान सभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यहां से आम आदमी पार्टी ने जाफराबाद के काउंसलर अब्दुल रहमान को टिकट दिया है। बुधवार को अपने ऑफिस के बाहर हाजी इशराक खान ने अपने समर्थकों के साथ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रेस कांफ्रेंस कर रहे रहे थे। इसी बीच कांग्रेस के नेता चौधरी मतीन अहमद ने पूरे सीन में अचानक एंट्री मारी और चौधरी मतीन अहमद ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हाजी इशराक खान के साथ आम आदमी के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बहुत गलत किया है। क्योंकि इन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में जितना काम किया है, वैसा काम पार्टी के किसी भी एमएलए ने नहीं किया है। हाजी इशराक खान ने आम आदमी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का भी आरोप लगया है। उन्होंने कहा कि हमने जिन लोगों पर भरोसा किया उन्हीं लोगों ने धोखा दिया है। फिलहाल सूत्रों की मानें तो अगर बीएसपी और बीजेपी उन्हें टिकट देती तो वो चुनाव मैदान में आ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments