Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeराजनीतिदिल्ली में किसकी सरकार ? सट्टेबाजों और ज्योतिषविदों में रार|

दिल्ली में किसकी सरकार ? सट्टेबाजों और ज्योतिषविदों में रार|

दिल्ली चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है |दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इस पर पुरे देश की नजरें है |दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही मना जा रहा है |तमाम टीवी सर्वे के साथ साथ सट्टा बाजार भी दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा कर रहा है |दिल्ली दर्पण टीवीने रोहिणी और पीतम पूरा स्थित सट्टा बाजार से जुड़े कई लोगों से बात की. सभी ने एकमत से दिल्ली में आम आदमी पार्टी कीसरकार बनाने का दावा किया |सुनिए क्या कहतें है सट्टा बाजार से जुड़े लोग |तो ये था सट्टे बाजार का दावा |अब जरा ज्योतिष विज्ञान के दावे पर भी नज़र डालिये |हमने नॉर्थ दिल्ली के कई ज्योतिषाचार्यों से चर्चा की, यहाँ परिणाम बिलकुल उलट और चौकाने वाले हैं |सभी एक मत से दावा कर रहे हैं की बीजेपी की कुंडली के अनुसार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनना तय है |24 जनवरी के बाद से बीजेपी की ग्रह स्थिति बदली है, मतदान 8 फरवरी को है , इस दिन शनिवार है और नक्षत्र भी शनि का है |शनि बीजेपी के लिए बेहद लाभदायक भी है |दिल्ली दर्पण टीवी ने लगभग आधा दर्जन ज्योतिषियों से बात की |सभी ने एकमत से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया |सबसे पहले हम पहुंचे रोहिणी सेक्टर 17 स्थित लाल किताब के माहिर पंडित दीपक शर्मा के पास|आप खुद ही सुनिए क्या कहना है इनका |हमें लगा की हमें कुछ और ज्योतिषियों से भी बात करनी चाहिए |इसी कड़ी में हम पहुंचे रोहिणी सेक्टर 22 में निर्वेश गोयल के पास |छोटी उम्र के इस ज्योतिषी ने गज़ब के तर्कों और तथ्यों के साथ दिल्ली और बीजेपी की भविष्यवाणी उदारहण सहित सामने रखी |साथ ही यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी तख्ता पलट होगा और बीजेपी सरकार बनेगी|सुनिए क्या कहतें है निर्वेश गोयल |ज़ाहिर है सट्टा बाज़ार और ज्योतिष विज्ञान दोनों के दावे एक दम उलट है |सट्टा बाजार हालांकि बीजेपी को कुछ बढ़त का दावा तो कर रहा है लेकिन इस पर अडिग है की दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी |लेकिन ज्योतिष विज्ञान दावा कर रहा है कि कुछ समय बीजेपी के लिए अच्छा नहीं था लेकिन अब बीजेपी के अच्छे दिन फिर से आ गए है |दोनों में कौन सही है इसका फैसला मतदान के बाद 11 फरवरी को हो जाएगा -देखिये ये रिपोर्ट –

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments