Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeराजनीतिदिल्ली में काम कोई करता है, टोपी कोई पहनता है - जावड़ेकर

दिल्ली में काम कोई करता है, टोपी कोई पहनता है – जावड़ेकर

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में महज़ कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में सभी विधानसभा प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए हैंबीजेपी के वरिष्ठ नेता और वज़ीरपुर विधानसभा से उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागपाल भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और वज़ीरपुर की जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. वो यहां के पूर्व विधायक और निगम पार्षद रह चुके हैं और इस क्षेत्र की बारिकियों को अच्छी तरह समझते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इस क्षेत्र में काम किया है और जनता से वोट के रूप में अपना हक़ मांगने आए हैं.

डॉ. महेंद्र नागपाल की रैलियों में तमाम सीनियर बीजेपी नेता जुट रहे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अमित शाह और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी उनकी रैली का हिस्सा बने. गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी महेंद्र नागपाल के लिए वोट अपील की, तो वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में काम कोई करता है और टोपी कोई और पहनता है. डॉ. महेंद्र नागपाल विद्यार्थी जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं, उनका दावा है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में जितना काम किया है, उसके मुकाबले आप विधायक वज़ीरपुर की जनता के लिए कुछ नहीं कर पाए. अब देखना ये होगा कि महेंद्र नागपाल को मिल रहा प्यार और समर्थन 8 फरवरी को क्या रंग लाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments