Wednesday, September 11, 2024
spot_img
Homeराजनीतिवज़ीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागपाल का रोड शो

वज़ीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागपाल का रोड शो

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अब थमने वाला है. ऐसे में वज़ीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागपाल भी अपने प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे महेंद्र नागपाल के रोड शो का काफिला केशवपुरम से शुरू हुआ और तमाम ब्लॉक्स से गुज़रते हुए अशोक विहार पहुंचा.

इसके बाद ये रोड शो अशोक विहार के अलग-अलग इलाकों से गुज़रते हुए वज़ीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के श्रीराम चौक पहुंचा. इस दौरान डॉ. महेंद्र नागपाल के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और नॉर्थ एमसीडी के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा भी मौजूद थे. महेंद्र नागपाल पूरे आत्मविश्वास और उम्मीद के साथ जनता के बीच पहुंचे और डॉ. हर्षवर्धन ने भी पूरे जोश के साथ उनका हौंसला बढ़ाया और उनके लिए वोट मांगे. महेंद्र नागपाल का ये कारवां जहां-जहां पहुंचा, जनता का हुजूम उनके साथ उमड़ पड़ा. जिस तरह से नागपाल को स्थानीय लोगों का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे ज़ाहिर तौर पर बीजेपी की उम्मीदें बढ़ गई हैं, अब देखना ये होगा कि 8 तारीख़ को सभी प्रत्याशियों की किस्मत क्या रंग लाती है. | देखिये ये रिपोर्ट और ऐसी और ख़बरों के लिए बने रहिये|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments