Wednesday, September 11, 2024
spot_img
Homeराजनीतिबादली विधानसभा में पहुंचे शत्रुघन सिन्हा

बादली विधानसभा में पहुंचे शत्रुघन सिन्हा

बादली विधानसभा दिल्ली की सबसे चर्चीत विधानसभा में शुमार हो गयी है। यही वजह है की इस सीट को अपनी झोली में लेने के लिये कोई भी प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे |इस सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता देवेंद्र यादव भी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिये लगातार सभाओं का आयोजन कर रहे हैं | इन सभाओं में देवेंद्र यादव को समर्थन करने के लिये कांग्रेस के कई कद्दावर नेता और पार्टी प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं । बीते सोमवार को भी कांग्रेस पार्टी के नेता, पूर्व सांसद और बॉलीवुड़ के जानामाना चेहरा शत्रुघ्न सिन्हा बादली विधानसभा के राणा पार्क इलाके में पहुंचे।शत्रुघ्न सिन्हा के राणा पार्क पहुंचने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और उनकी इक झलक देखने के लिये हज़ारों लोगों की भीड़ जुट गयी। मौजूदा लोग अपने चहेते स्टार को देखने के लिये इंतज़ार करते दिखे |और जब उनका इंतज़ार खत्म हुआ तो लोगों ने उनका स्वागत पूरे जोश के साथ किया ।शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों को समबोधित करते हुए बीजेपी पार्टी द्वारा की गयी नोट बंदी से लेकर सीएए और एनपीआर तक पर निशाना साथ और ये दावा किया की बादली के लिये देवेंद्र यादव से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।जनसभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने जनता के सामने मौजूदा विधायक केझूठे वादे और इरादे साफ किये और बादली के विकास के लिये कांग्रेस पार्टी का साथ देने की अपील की |दिल्ली के चुनावी रण में अब वक्त कम ही बचा है अब देखना ये होगा की बादली का ताज़ किसके सर सजता है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments