Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षापीतमपुरा में आधारशिला स्कूल के स्टाफ पर मारपीट का आरोप

पीतमपुरा में आधारशिला स्कूल के स्टाफ पर मारपीट का आरोप

–दिल्ली दर्पण संवाददाता 

पीतम पूरा के सीडी ब्लॉक के निवासी और निजी स्कूल आधारशिला स्टाफ के बीच रस्ते को लेकर यूँ तो आये दिन कहा सुनी होती है लेकिन सोमवार को बात मारपीट तक पहुंच गयी |आरोप है  एक महिला के साथ स्कूल स्टाफ ने स्कूल परिसर में ही मारपीट की, उसके बाद स्थानीय लोग और महिला के जानकार देर शाम तक स्कूल गेट पर जमा रहे |मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है –मौर्य एन्क्लेव थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है | दिल्ली के पीतम पूरा सीडी ब्लॉक स्थित आधारशिला स्कूल के गेट के बहार देर रात तक कई लोग जमा रहे| मामला इसी ब्लॉक की एक महिला के साथ हुयी हाथापाई का है |



देर शाम तक आधार शिला स्कूल के बहार खड़े स्थानीय लोग और तान्या के परिजन। 

आरोप है की स्कूल परिसर में ही स्कूल स्टाफ ने तान्या पसीजा नाम की इस महिला के साथ मारपीट की और गालीगलोच की |यह महिला रिक्शे से अपने घर आ रही थी ,लेकिन स्कूल स्टाफ ने रिक्शे को उनके घर की और आने वाले रस्ते से अंदर आने नहीं दिया –रिक्शा चालक से बदतमीजी की , इसकी  शिकायत लेकर जब वह स्कूल पहुंची तो वहां तान्या के साथ दुर्व्यवहार हुआ ,उसे मेल स्टाफ ने थप्पड़ मारा — दरअसल आधार शिला स्कूल के गेट के सामने एक सड़क है जो पीतम पूरा मुख्य मार्ग को सीडी ब्लॉक इलाके से जोड़ती है |स्कूल दो बजे के बाद इस रस्ते को बैरीगेट लगाकर बंद कर देता है |इससे स्थानीय लोगों को परिसानी हो जाती है |तान्या भी इसी सड़क से आ रही थी जिसे सड़क पर तैनात स्कूल स्टाफ ने रोक दिया |लोगों का कहना है की स्कूल को स्थानीय लोगों के साथ इस तरह से पेश नहीं आना चाहिए |तान्या और स्थानीय लोग देर शाम तक स्कूल प्रिंसिपल या किसी जिम्मेदार शख्स के बात करने के लिए गेट के बार खड़े रहे |इस शख्स नशे में बहार निकला तो उससे भी कुछ कहा सुनी हुयी |बहरहाल मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है |मौर्य एन्क्लेव थाना पुलिस महिला की शिकायत पर स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है |इस मामले में दिल्ली दर्पण टीवी ने स्कूल प्रशासन से भी उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन वे बात करने को तैयार नहीं हुए |आधार शिला स्कूल के इस व्यव्हार और घटना से स्थानीय लोग आतंकित है |साथ ही हैरान भी है की आधारशिला स्कूल इतनी मनमानी भला कैसे कर सकता है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments