Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi में बढ़ी हिंसा, Kejriwal Rajghat पर विधायकों के साथ बैठे

Delhi में बढ़ी हिंसा, Kejriwal Rajghat पर विधायकों के साथ बैठे

दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे हैं. दोनों नेता यहां शांति प्रार्थना कर रहे हैं. केजरीवाल सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के कई और नेता मौजूद हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और वहीं पर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय के साथ ध्यान और प्रार्थना पर बैठे. Delhi Violence नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई. दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments