Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद - दो लाख मास्क और सैनेटाइजर बांटेगी एक संस्था

फरीदाबाद – दो लाख मास्क और सैनेटाइजर बांटेगी एक संस्था

– मनोज सूर्यवंशी, दिल्ली दर्पण टीवी, फरीदाबाद

कोरोना वायरस के चलते जहां एक तरफ मोटी रकम चुकाने के बाद भी मास्क और सैनेटाईजर बाजारों में नहीं मिल रहे हैं तो वहीं फरीदाबाद में एक ऐसी संस्था सामने आई है जो करीब 2 लाख मास्क और सैनेटाईजर मुफत में लोगो को बांट रही है, लाईन संत सिंह सर्विस ट्रस्ट ने फाईट अगेंस्ट कोरोना मुहिम छेडी है जिसके लिये ट्रस्ट के संस्थापक तेजपाल सिंह खिल्लन पूरे एनसीआर में लोगों तक मुफ्त में मास्क और सैनेटाईजर बांटने के लिये दिल्ली, गुरूग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद पलवल में टीम बनाई हैं जो वैन के माध्यम से अस्पताल, सब्जी मंडी, बाजार, स्लम बस्ती सहित हर जगह सुविधा देंगे। करीब 20 लाख रूपये के मास्क और सैनेटाईजर उन लोगों तक पहुंचाये जायेंगे जो खरीद नहीं पा रहे हैं और ये सेवा का कार्य करीब एक महीने तक चलेगा। वहीं फरीदाबाद और पलवल की जिम्मेदारी निभाने वाले समाजसेवी आर के चिलाना ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद और पलपल की सभी जगहों को चिन्हत कर लिया है और आज से ही सेवा करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि जब सब लोग घरों में सुरक्षित बैठना चाह रहे हैं ऐसे में सैंकडों लोग अपनी जान जोखिम डाल कर मास्क और सैनेटाईजर बांटेगे, दिल्ली दर्पण टीवी ऐसे लोगो और संस्था को सलाम करता है…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments