Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeअन्यKejriwal की हिदायत, जनता दरबार न लगाएं, DM और SDM

Kejriwal की हिदायत, जनता दरबार न लगाएं, DM और SDM

-ब्यूरो, दिल्ली दर्पण टीवी

पूरा देश कोरोना को लेकर हाई अलर्ट पर है. सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए सभी कोशिशें कर रही है. इसके बावजूद भी कोरोना तेजी से पाव पसार रहा है. 24 घंटे में 38 नए मामले आए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 177 हो गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 10 मामले आए हैं. कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि मैंने सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान टीचर या स्टूडेंट, कोई भी नहीं आएगा. बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही सभी परिक्षाओं को 31 मार्च के बाद कराया जाएगा.सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली वालों से अपील करता हूं कि वह वर्क फ्रॉम होम करें. इसके साथ ही सभी जिले के कलेक्टर और एसडीएम को निर्देश दिया जाता है कि वह अपने दफ्तर में लगने वाले जनता दरबार को तुरंत बंद कर दें. जनता दरबार 31 मार्च के बाद लगेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments