Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeअन्यवजीरपुर - पार्किंग और गंदगी की वजह लोगो का जीना मुहाल –...

वजीरपुर – पार्किंग और गंदगी की वजह लोगो का जीना मुहाल – कांग्रेस

-क्षेत्र में रास्ता गाडियों से घिरा रहता है, सडकों से लेकर गलियों में 24 घंटे रहती है अवैध पार्किंग

-दिल्ली दर्पण टीवी 

आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और वजीरपुर विधानसभा का चुनाव लडे हरी किशन जिन्दल ने बताया कि जिले की वजीरपुर विधानसभा के अन्तर्गत अशोक विहार सेन्ट्रल मार्केट रोड, अशोक विहार फेस-3-4, सत्यवती कालेज रोड व केशवपुरम के ब्लाकों मे पार्किंग की बडी समस्या है यहां जगह-जगह रोड पर गाडियां गलत तरीके से खडी रहती हैं, दीप मार्केट व उसके आस-पास के रास्ते जाम रहते है, सडकों से लेकर गलियों में 24 घंटे गाडियां की अवैध पार्किंग रहती है जिसके कारण यहां पर काफी देर तक जाम लगा रहता है और लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है | 
श्री जिन्दल ने कहा कि वजीरपुर जे जे कालोनी, वजीरपुर गांव व उसके आस-पास के क्षेत्र और वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया व झुग्गी बस्तियों मे गंदगी की बहुत विकट समस्या है, यहां जगह-जगह कूडे के ढेर पडे रहते है, नालियों की सफाई नही हो रही है और कई जगह सीवर का गंदा पानी इकठ्ठा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगो के बीमार पडने का खतरा हमेशा बना रहता है और उनको भारी परेशानी का सामना करना पडता है |
कांग्रेस की सरकार के समय में वजीरपुर से विधायक रहे स्व. श्री दीपचंद बंधु व श्री हरी शंकर गुप्ता जी ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र मे बहुत विकास किया, यहां दीपचंद बंधु हास्पिटल बनवाया, मल्टीलेवल पार्किग बनाने की प्लानिंग तैयार की, नहर का सौन्दर्यीकरण व फुटओवर ब्रिज बनवाया, सुन्दर पार्को का निर्माण किया, रेलवे अन्डरपास बनवाये, इंडस्ट्रियल एरिया मे CC की सडकें बनवाई, सीवर व पानी की लाईन डलवाई व हर झुग्गीवासी तक पीने के पानी की पहुंच की, झुग्गी वासियों के लिये फ्लैट बनवाये और अनेकों विकास कार्य किये, जिनको लोग आज याद कर रहे है, हमारी के कांग्रेस की सरकार पास प्लानिंग थी |
श्री जिन्दल ने कहा आप पार्टी के स्थानीय विधायक और भाजपा के निगम पार्षद को इलाके की समस्या की कोई सुध नही है, लोग झूठे लोगो के वादो के झांसे मे आ गये अगर हम सत्ता में आते तो हमारी पहली प्राथमिकता यहां पार्किंग और गंदगी की समस्या को दूर करना था |श्री जिन्दल ने सवाल किया कि स्थानीय विधायक और निगम पार्षद बताये कि उनके पास वजीरपुर व अशोक विहार की पार्किग व गंदगी की समस्या से निजात दिलाने की लिये क्या प्लानिंग है |
जिलाध्यक्ष व वजीरपुर से विधानसभा का चुनाव लडे हरी किशन जिन्दल नें उप-राज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री व उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर से पत्र लिखकर मांग की है कि यहां की समस्या का तुरन्त निराकरण किया जाये ताकि लोगो को राहत मिल सके, अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments