Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधनिकिता हत्याकांड मामले में आया नया मोड़

निकिता हत्याकांड मामले में आया नया मोड़

मनोज सूर्यवंशी, दिल्ली दर्पण टीवी

फरीदाबाद के बहुत चर्चित निकिता हत्याकांड मामले में अब सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी । बता दें कि निकिता हत्याकांड की सुनवाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मंजूरी मिल गई है जहां रोज सुनवाई होगी। वहीं इस मामले में निकिता के पिता ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अब मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला गया है जिसके चलते उन्हें और उनकी बेटी को जल्द न्याय मिलेगा।

उन्होंने आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई दूसरा ऐसी घटना करने के बारे न सोचें। वहीं निकिता के पिता ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि वह चाहते है कि मीडिया ,पक्ष, विपक्ष के नेता और सरकार मिलकर  बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कानून बनाए ताकि बेटियां सुरक्षित रहें। वहीं उन्होंने कहा कि जब फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट से हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिल जाएगी तब उन्हें संतुष्टि होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments