Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कोरोना को मात देगी कोवैक्सीन और कोविशील्ड

कोरोना को मात देगी कोवैक्सीन और कोविशील्ड

काव्या बजाज, संवाददाता

दिल्ली।। कोरोना ने देश ही नहीं दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। इसने दुनिया के तमाम बाजारों पर काफी गहरा प्रभाव डाला है। जिससे सभी बाजार अभी तक मंदी के दौर से गुज़र रहे है। लेकिन अब कोरोना महामारी के लगभग एक साल के बाद अच्छी खबर सामने आ रही है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 3 जनवरी 2021 को कोवैक्सीन और कोविशील्ड को अपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

डॉ वीजी सोमानी का कहना है कि इन वैक्सीन के आकड़ों पर नज़र रखने के बाद ही इस वैक्सीन को अनुमती दी गई है। इसलिए यह वैक्सीन लोगों के लिए सुरक्षित है। वैक्सीन पर कई तरह की सवाल भी उठाए गए है जिस पर उन्होंने प्रेस कॉनफ्रैंस में कहा कि अगर वैक्सीन लोगों के लिए खतरनाक होती तो कभी इसे मंजूरी दी ही नहीं जाती।

नए साल पर लोगों को यह तोहफा मिला है जिससे लोगों को एक आशा की किरण नज़र आने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को बधाई देते हुए लोगों के बीच कोरोना मुक्त भारत की उम्मीद जगाई है।

आपको बता दें कि पुणे में तैयार की गई कोविशील्ड वैक्सीन, सीरम इंसटीटयूट ऑफ इंडिया ने बनाई है। और वहीं कोवैक्सीन, भारत बायोटेक और आइ सी एम आर के द्वारा विकसित की गई है। अब आगे देखना यह होगा कि यह वैक्सीन कोरोना को मात देने के लिए कितनी असरदार साबित होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments