Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली- महाशिवरात्रि के दिन दिखी लोगों की आस्था, कोरोना गाइडलाइंस का भी...

दिल्ली- महाशिवरात्रि के दिन दिखी लोगों की आस्था, कोरोना गाइडलाइंस का भी हुआ पालन

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर राजधानी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्त भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं और साथ ही जलाभिषेक किया जा रहा है।

राजधानी के कई मंदिरों में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा की व्यवस्था की गई है। गुफावाला शिवजी का मंदिर, झंडेवालान मंदिर, कालकाजी मंदिर और बिड़ला मंदिर सभी जगहों पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी। कोरोना काल में पूरी तरह से ठप रहे मंदिरों का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया था। भक्तों की भीड़ देख मंदिर प्रशासन खुश हैं।

मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर भी कोरोना संक्रमण से बचने के पर्याप्त उपाय किये गए हैं। झंडेवालान मंदिर, बिड़ला मंदिर और कालकाजी मंदिर में सभी भक्तों का तापमान चेक किया जा रहा है। सभी भक्तों को हाथ सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है। कोरोना काल की तरह इस समय भी मुख्य मंदिरों में फूल-माला नहीं चढ़ाने दिया जा रहा है, लेकिन शिवालयों में जलाभिषेक को अनुमति दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments