Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeराजनीतिप्राइवेट नौकरी में 75% तक आरक्षण देगी हरियाणा सरकार

प्राइवेट नौकरी में 75% तक आरक्षण देगी हरियाणा सरकार

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर। हरियाणा सरकार प्राइवेट नौकरी में हरियाणा के निवासियों को 75% तक आरक्षण देने जा रही है। कानून पर प्रतिक्रिया लेने पर पता चला कि कानून बनाए जाने के बाद उद्योगपतियों और छात्रों की मिली मिलीजुली प्रतिक्रिया। 

आईएमटी इंडस्ट्रीज़ असोसिएशन के अध्यक्ष वीरभान शर्मा का कहना है कि वह हमेशा से ही स्किल को प्राथमिकता देते आए हैं। हम कभी किसी से यह नहीं पूछते कि कौन सा केंडिडेट कहां से है और कहां का रहने वाला है।

तो वहीं डीएलएफ इंडस्ट्रीज़ असोसिएशन के अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा का कहना था कि इस कानून पर वह अभी कोई प्रतिक्रिया नही दे सकते अभी इस कानून की सिर्फ शुरुआत है इस कानून का फायदा या नुकसान आने वाले वक्त में पता चलेगा। 

तो वहीं कुछ लोगं का मानना यह भी था कि इस कानून से न्हें जॉब मिलने में दिक्कत होने वाली है। अगर स्किल्स के हिसाब से लोगों को जॉब मिले तो यह सभी के लिए अचछा होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments