Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़इस बार दिल्ली में मानसून के मौसम में नहीं होगी बारिश !

इस बार दिल्ली में मानसून के मौसम में नहीं होगी बारिश !

अविशा मिश्रा, संवाददाता

नई दिल्ली। पिछले दो साल की तरह इस साल भी मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने इस बार मानसून के दौरान 103 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, 2019 में 110 फीसदी और 2020 में 109 फीसदी बारिश हुई थी और इस साल 103 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। मानसून में आमतौर पर किसी एक वर्ष सामान्य या ज्यादा तो अगले वर्ष सामान्य से कम बारिश होने का चक्र बना रहता है लेकिन मौसम के रिकॉर्डेड इतिहास में इससे पहले 90 के दशक में 1996 में 103.4 फीसदी, 1997 में 102.2 फीसदी और 1998 में 104 फीसदी बारिश दर्ज की गई थी। स्काईमेट के विज्ञानी व वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि मानसून में जून से सितंबर के दौरान देश में सामान्य 880.6 मिमी बारिश होती है जिसके इस बार 907 मिमी होने की संभावना है जो 103 फीसदी होगा। उन्होंने कहा कि 96 से 104 फीसदी की बारिश होने पर मानसून को सामान्य श्रेणी में माना जाता है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस आकलन में 5 फीसदी कम अथवा ज्यादा की गुंजाइश भी है।

स्काईमेट के प्रेसिडेंट जीपी शर्मा ने कहा कि इस बार मानसून में सामान्य बारिश की संभावना 60 फीसदी, सामान्य से अधिक बारिश की 15 फीसदी और अत्यधिक बारिश की संभावना 10 फीसदी है जबकि सामान्य से कम बारिश होने की संभावना केवल 15 फीसदी है यानी सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश की संभावना 85 फीसदी है और सूखे की संभावना बिल्कुल नहीं है। जून में 106 फीसदी, जुलाई में 97 फीसदी, अगस्त में 99 फीसदी और सितंबर में 116 फीसदी बारिश का अनुमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments