Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली मेट्रो में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के...

दिल्ली मेट्रो में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के दिखे लोग

नेहा राठौर

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान एक महिने के लिए मेट्रो सेवा भी बंद कर दी गई थी। अब जब धीरे-धीरे कोरोना के हालत में सुधार आ रहा है, तो दिल्ली को फिर से अनलॉक किया जा रहा है। ऐसे में 7 जून से दिल्ली मेट्रो को भी अनलॉक 3 में फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन कुछ शर्तों पर, DMRC को कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा, 50 प्रतिशत यात्री ही मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे, कहीं भी भीड़ नहीं इकट्ठा होने देनी, लेकिन क्या DMRC इन सभी नियमों का पालन कर रही है?

नहीं, दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन जैसे- इंद्रलोक, शास्त्री पार्क आदि में इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां रोज सुबह शाम यात्रियों की लम्बी कतार लगी रहती है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ एक नाम मात्र की है। यहां इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े करने के लिए कोई भी मेट्रो कर्मचारी मौजूद नहीं हैं। इतना ही नहीं इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर तो कुछ यात्रियों को अंदर लेकर गेट बंद कर दिया जाता है। वहीं अन्य यात्री झुंड बनाकर बाहर रह जाते है। ऐसा ही हाल कुछ दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का है जहां स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा दिखाई दी। DMRC के मुताबिक मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था है और मास्क उतारने पर जुर्माना है। लेकिन मेट्रों में इन सभी नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments