Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़31 जुलाई से पहले 12वीं के परिणाम घोषित करें स्टेट बोर्ड- सुप्रीम...

31 जुलाई से पहले 12वीं के परिणाम घोषित करें स्टेट बोर्ड- सुप्रीम कोर्ट

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। कोरोना के कारण सीबीएसई समेत देश के कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है। इसी के साथ उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला भी साझा किया है। ऐसे में सभी छात्रों को सिर्फ अपने रिजल्ट का इंतजार है। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षाओं को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान सभी स्टेट बॉर्डर्स को आदेश दिया है कि 12वीं के परिणाम 31 जुलाई से पहले घोषित कर दिए जाएं।  

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राज्य बोर्डों को अब कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए स्टेट बोर्ड को एक आंतरिक मूल्यांकन योजना तैयार करके मूल्यांकन के आधार पर परिणाम 31 जुलाई तक घोषित करना जरूरी है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने CBSE और CISCE बोर्डों को इस महीने की शुरुआत में छात्रों के परिणाम का फॉर्मूला तैयार करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था। दोनों ही बोर्डों ने पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी थी, जिसे शीर्ष अदालत ने मंजूरी भी दी थी और इस फॉर्मूले को निष्पक्ष और उचित भी ठहराया था। बता दें कि राज्य बोर्डों की तरह अब सीबीएसई और सीआईएससीई को भी मेन एग्जाम के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित करने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments