भारत सरकार ने काबुल-दिल्ली के बीच की सभी उड़ानों को किया रद्द

नेहा राठौर

अफगानिस्तान के हालत बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं। देश में तालिबा राज का आगाज हो चुका है। सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर जो मंजर दिखा वह दिल दहला देने वाला है। हजारों की तादत में लोग अपना देश छोड़ ने को मजबूर हैं। ऐसे में वहां गोलीबारी शुरू हो गई है।

इसी बीच अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के लिए एक बुरी खबर है। बता दें कि बिगड़ता माहौल देखते हुए सोमवार दोपहर को काबुल और दिल्ली के बीच की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें  – सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला और पुरुष ने खुद को लगाई आग, दोनों अस्पताल में भर्ती

काबुल एयरपोर्ट के हालात और एयरस्पेस की पर बेकाबू स्थिति के मद्दनजर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। आज दोपहर 12:30 बजे काबुल में फंसे भारतीयों को लेने के लिए एयर इंडिया की एक फ्लाइट जाने वाली थी, लेकिन बिगड़ते हालात को देखते हुए सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

इसके चलते नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है, जिसमें अफगानिस्तान में फंसे भारतियों को निकालने पर वार्ता की जा रही है।

बात दें कि काबुल में करीब 400 भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें दुतावास के कर्मचारी भी मौजूद हैं, इनके अलावा वहां वो भारतीय भी है जो वहां बिजनेस के सिलसिले में गए हुए हैं या कहे कि किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में मुश्किल यह आ रही है कि काबुल एयरपोर्ट जाने वाली सभी सड़कों को जमा कर दिया गया है। अब सिर्फ भारत सरकार ही सोमवार को काबुल में स्थित भारतीय दुतावास को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।



इतना ही नहीं भारत ने फ्लाइटस के साथ-साथ अफगानिस्तान के एयरस्पेस के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। फिलहाल अमेरिका-दिल्ली के बीच एयरइंडिया की जो फ्लाइट उड़ान भर रही हैं वह अब अलग रूट का उपयोग कर रही हैं। अब ये फ्लाइट कतर और यूएई से दिल्ली में प्रवेश करेंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

टिप्पणियाँ बंद हैं।