Wednesday, September 11, 2024
spot_img
Homeअन्यसाइबर क्राइम: HDFC बैंक के एक ही खाते से 66 बार पैसे...

साइबर क्राइम: HDFC बैंक के एक ही खाते से 66 बार पैसे निकालने की गई कोशिश

बबीता चौरसिया


दिल्ली। दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए धोखेबाजों के पास नए-नए तरीके हमेशा ही रहते है। जिनसे वह रोज किसी न किसी घटना को अंजाम देते है। ऐसा ही एक तरीका राजधानी दिल्ली से आया जो जिसने न केवल लोगों को चौंकाया है बल्कि पुलिस को सोच में डाल दिया है।


दिल्ली के HDFC बैंक के एक एनआरआई के खाते से पैसा निकालने के करीब 66 बार कोशिश की। जब बैंक को लगा कि यह काम किसी गौंग को हो सकता है तब उन्होंने साइबर सेल को इसकी शिकायत की। बैंक की शिकायत के बाद पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से 3 बैंक के ही कर्मचारी है।

ये भी पढ़ें  –  महंगाई: कमर तोड़ रही है गरीब लोगों की बढ़ती महंगाई

बता दें कि एचडीएफसी बैंक में एक एनआरआई के बैंक खाते से धोखेबाजों ने फर्जी चेक बुक और भारतीय नंबर से पैसे निकालने की कोशिश की। इस संदिग्ध लेन-देन की भनक लगी तो इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस से 12 लोगों को हिरासत में ले लिया है। तो वहीं बैंक के गिरफ्तार हुए तीनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया।


पुलिस की पूछताछ के दौरान बैंक के तीनों आरोपियों ने बताया कि इस एनआरआई का अकाउंट काफी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था। इसी कारण से मास्टरमाइंड ने इसी खाते से पैसे निकालने का प्लान बनाया। बैंक कर्मचारी की मदद से इस खाते का चैक बुक भी हासिल कर ली। जांच से पता चला कि मास्टरमाइंड ने एचडीएफसी बैंक कर्मचारियों को 10 लाख रुपये और 15 लाख का रुपये का लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस का लालच दिया था। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments