Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़‘सुरक्षा से विकास’ कार्यक्रम के दौरान बोले पुलिस कमिशनर : पुलिस में...

‘सुरक्षा से विकास’ कार्यक्रम के दौरान बोले पुलिस कमिशनर : पुलिस में महिला और पुरुष में कोई फर्क नहीं

बबीता चौरसिया

नई दिल्ली। दिल्ली में अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने 13 जिलों में से 6 जिलों में महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति कर महिलाओं पर भरोसा जताया था। अब उस भरोसे के नतीजे भी सामने आ रहे है। आपको बता दें कि यह महिला डीसीपी क्या कमाल दिखा रही है। इसका पता लोगों को नॉर्थ वेस्ट जिले में हुए कार्यक्रम ‘सुरक्षा से विकास’ में खुद ही पता चला गया। जहां पर पुलिस आयुक्त ने कम्युनिटी पुलिसिंग की सभी योजनाओं को सराहा। तो वहीं तेजस्वनी से वे खासे प्रभावित हुए।

अब इन महिला आईपीएस अधिकारीयों  के काम और काबिलयत की चर्चा पूरी दिल्ली में हो रही है। यह महिला डीसीपी कानून व्यवस्था बनाये रखने में दिल्ली पुलिस की अलग-अलग कम्युनिटी पुलिसिंग की योजनों को अच्छे से अपना रही है।

ये भी पढें – स्थाई समिति अध्यक्ष द्वारा उत्तरी निगम कर्मियों को डीए दिए जाने की घोषणा हुई

इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने नार्थ वेस्ट जिले में जारी योजनाओं को लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक के जरिये प्रहरी, तेजस्वनी और ‘युवा योजना’ को करीब से देखा।
बता दें कि यह दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में ‘सुरक्षा से विकास’ कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने, “नार्थ वेस्ट जिले में महिला केंद्रित सुरक्षा योजना तेजस्वनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस में महिला और पुरुष में कोई फर्क नहीं है, सभी सक्षम और समर्थ है। यह हमारा कर्त्व्य है कि हम महिलाओं को फ्रंट लाइन पर लाए।”

नार्थ वेस्ट जिला डीसीपी उषा रंगनानी दिल्ली पुलिस की तीनों योजनाओं को अलग ही रंग से दिल्ली पुलिस के तमाम बड़ी अधिकारीयों ने नुक्कड़ नाटक और डॉक्यूमेंट्री के जरिये देखा। इनमें एक है  ‘प्रहरी’ यह समाज एक वह लोग है जो दिल्ली पुलिस की आँख और कान बनकर अपराधियों और अपराध पर नजर ही नहीं रख रहे बल्कि उन्हें पकड़वा भी रहे है। इसी तरह दिल्ली पुलिस की युवा योजना के तहत बेरोजगार और अपराध की ओर बढ़ रहे युवकों को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें नयी दिशा दी है। इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऐसे 252 युवाओं को हेल्थ केयर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी। पुलिस आयुक्त ने कहा, “इस तरह की योजनाएं केवल एक सीमा में नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में जारी है।”

इस कार्यक्रम में स्पेशल सीपी, जॉइंट सीपी सहित, डीसीपी सहित जिला के एसीपी और थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए संयुक्त आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने नॉर्थ वेस्ट जिला की तारीफ करते हुए कहा, “कानून व्यवस्था और सुरक्षा बिना समाज को साथ लिए संभव नहीं है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments