Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनफिल्म कश्मीर फाइल्स की तारीफ के साथ आलोचना भी

फिल्म कश्मीर फाइल्स की तारीफ के साथ आलोचना भी

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान बनाने वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जहां तारीफ मिल रही है है तो इसकी आलोचना भी की जा रही है कि इसमें कश्मीरी पंडितो के साथ हुए अत्याचारों पर ज्यादा ही ध्यान दिया गया है जबकि आतंकवाद के उस दौर में कश्मीर में मुस्लिम और सिख समुदाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था !

जहाँ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इसकी तारीफ की है तो वहीं कांग्रेसी नेता जयराम रमेश और बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने फिल्म की कहानी और इसके विषय पर सवालिया निशान लगाया है ।

ये भी पढ़ें – निगम चुनावों को टाले जाने पर कांग्रेस और आप भाजपा पर हुई आक्रामक

कई सेलिब्रिटीज इस फिल्म को देखने के बाद सभी से इसे देखने के लिए भी कह रहे हैं। फिल्म को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार आदि कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है।

आमिर खान ने दिल्ली में फिल्म ‘आरआरआर’ की एक इवेंट के दौरान फिल्म को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा – कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वह यकीनन बहुत दुख की बात है। ऐसे विषय पर जो फिल्म बनी है, उसे हर हिंदुस्तानी को जरूर देखना चाहिए और यह याद करना चाहिए कि जब किसी इंसान पर अत्याचार होता है तो उस पर क्या गुजरती है।

उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने फिल्म को इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने, गुस्सा भड़काने और हिंसा को बढ़ावा देने का दुष्प्रचार बताया है ! उन्होंने हाल ही में फिल्म को लेकर दिए गए बयान में मुस्लिम समुदाय और वामपंथी विचारधारा के खिलाफ नफरत भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

श्री रमेश ने ट्विटर पर लिखा, “कुछ फिल्में बदलाव को प्रेरित करती हैं लेकिन ये नफरत को भड़काती हैं। सत्य न्याय, पुनर्वास, सुलह और शांति की ओर ले जा सकता है। लेकिन यह फिल्म तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है, क्रोध और हिंसा भड़काने के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है।”

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर प्रकाश राज ने कहा कि देश के जरिये हिन्दू-मुसलमान में बांटने की कोशिश जारी है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिये फिल्म और इसके निर्माता पर अप्रत्यक्ष रुप से हमला करते हुए कहा कि अगर देश के हिन्दुओं और मुसलमानों को बांटने की कोशिश ये लोग करते रहे तो हम भारतीय जल्द ही अल्पसंख्यक हो जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments