Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRकेन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

मातृ पितृ भक्त, ईश्वर भक्त,देश भक्त युवाओं का निर्माण करेंगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
मंगलवार को मुख्यालय आर्य समाज कबीर बस्ती,पुरानी सब्जी मंडी, दिल्ली में केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोल्लास संम्पन्न हुई। बैठक में निश्चय हुआ कि, आगामी ग्रीष्मावकाश में युवा पीढ़ी को मातृ-पितृ भक्त, ईश्वर भक्त व देश भक्त निर्माण करने का अभियान चलाया जाएगा ।

यह भी पढ़ें- दिल्ली : मोबाइल को लेकर झगड़े में 13 साल के बच्चे ने ली 8 साल के बच्चे की जान

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि, आज चरित्रवान, संस्कारित, सुसंस्कृत युवाओं का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी । आज वर्धआश्रम खुल रहे है यह चिंता का प्रश्न है कि नई पीढ़ी में माँ बाप की सेवा भावना में कमी आयी है । उन्होंने विशाल युवा चरित्र निर्माण शिविर वीर भरत की जन्म स्थली गुरुकुल कण्वाश्रम, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में 4 जून से 12 जून 2022 तक आयोजित करने की घोषणा की। शिविर में 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के युवक लिए जायेगे उन्हें योगासन, दंड बैठक, लाठी, जुडो कराटे, बॉक्सिंग व आत्म रक्षा शिक्षण दिया जायेगा व वैदिक संस्कृति की जानकारी दी जायेगी । इसके साथ ही आचार्य अखिलेश्वर जी की अध्यक्षता में योगसाधना शिविर भी चलाया जाएगा। योगिराज विश्व पाल जयन्त योग व ध्यान करवायेगे। इसके साथ ही देश के विभिन्न स्थानों पर भी शिविर लगेंगे व युवा संस्कार अभियान चलाया जाएगा ।
बैठक का शुभारंभ आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ के साथ किया व नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी को ओम ध्वज वितरण किये गए ।
राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गाजियाबाद से 50 युवक भेजने की घोषणा की ।
प्रमुखरूप से ओम सपरा,यज्ञ वीर चौहान,रामकुमार सिंह आर्य,महावीर सिंह आर्य,रीता जयहिंद,देवेन्द्र भगत,दिनेशसिंह आर्य,माधवसिंह आर्य,गौरव झा,सुनील खुराना,संतोष शास्त्री,प्रतिभा सपरा,राधा कांत शास्त्री, जितेंद्रसिंह आर्य,नेत्रपाल आर्य आदि ने भी अपने विचार रखे ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments