Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRआज देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है, महावीर जयंती

आज देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है, महावीर जयंती

दिल्ली दर्पण टीवी
ईशा प्रतिहस्त
नई दिल्ली।
आज देश भर में महावीर जयंती मनाई जा रही है| महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है | हिंदू पंचांग के अनुसार, जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर स्वामी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को 599 ईसवी पूर्व बिहार के लिच्छिवी वंश के महाराज सिद्धार्थ और महारानी त्रिशला के घर पर हुआ था। महावीर स्वामी के बचपन का नाम वर्धमान था। तीस वर्ष की आयु में महावीर ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और संन्यास धारण कर आत्मकल्याण के पथ पर निकल भगवान महावीर ने पांच सिद्धांत बताए, जो समृद्ध जीवन और आंतरिक शांति की ओर ले जाते हैं। यह सिद्धांत हैं- अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह, हैं ! इस साल 14 अप्रैल, गुरुवार को महावीर जयंती मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-  अगले हफ्ते से दिल्ली में E-Cycle खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी

महावीर जयंती का महत्व
भगवान महावीर ने केवल 12 साल की उम्र में कठिन तपस्या से ज्ञान प्राप्त किया और 72 वर्ष की आयु में उन्हें पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई | इस दौरान महावीर स्वामी के कई अनुयायी बने जिसमें उस समय के प्रमुख राजा बिम्बिसार, कुनिक और चेटक भी शामिल थे | जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्मदिवस को महावीर-जयंती तथा उनके मोक्ष दिवस को दीपावली के रूप में धूम धाम से मनाया जाता है | महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्मावलंबी प्रात: काल प्रभातफेरी निकालते हैं. उसके बाद भव्य जुलूस के साथ पालकी यात्रा निकालते हैं उसके बाद भव्य जुलूस के साथ पालकी यात्रा निकालते हैं. इसके बाद स्वर्ण और रजत कलशों से महावीर स्वामी का अभिषेक किया जाता है तथा शिखरों पर ध्वजा चढ़ाई जाती है. जैन समाज द्वारा दिन भर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करके महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है |

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments