Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeअपराधउप्र CM योगी ने गाजियाबाद भ्रष्टाचार में दो आरोपी अफसरों को किया...

उप्र CM योगी ने गाजियाबाद भ्रष्टाचार में दो आरोपी अफसरों को किया सस्पेंड

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता शिव ओम और वसूली करने के मामले में बस्ती के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर हैंडल पर दी गई।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली : गाजीपुर में भाजपा नेता को घर से बाहर बुलाकर सीने में मरी गोली

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने आवास विभाग को अवर अभियंता के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। उन पर आरोप है कि साहिबाबाद में बिना मानचित्र के बहुमंजिला इमारत बनने में इन्होंने अनदेखी की। इनके ऊपर अवैध निर्माण में मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है। आवास विभाग ने मुख्यमंत्री को पूरी रिपोर्ट भेजी थी। इसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
इसी तरह असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्यकर सचल दल इकाई बस्ती आशुतोष मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच ज्वाइंट कमिश्नर (ई) गोरखपुर को सौंपी गई है। असिस्टेंट कमिश्नर पर टैक्स चोरी रोकने में लापरवाही का आरोप है। सूत्रों का कहना है कि असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्रा के रिश्तेदार मुम्बई कैडर के आईपीएस हैं। वह मुंबई पुलिस में डीसीपी के पद पर तैनात था। वह वसूली के मामले में पिछले कई महीने से फरार चल रहे हैं।
मुम्बई पुलिस को उनकी तलाश है। वसूली मामले में मुम्बई पुलिस ने एक FIR दर्ज की थी, जिसकी छानबीन में फरार आईपीएस और बस्ती में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्रा का नाम शामिल था। हमारे गोरखपुर कार्यालय के अनुसार मुंबई पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments