Wednesday, September 11, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़इस दूकान पर मिल रहे है हज़ारो के ऑफर्स ,13999 में 8GB...

इस दूकान पर मिल रहे है हज़ारो के ऑफर्स ,
13999 में 8GB RAM वाले फ़ोन के साथ भी दे रहे है कैशबैक और गिफ्ट्स

हर फ़ोन के साथ लूटा रहे है हज़ारो के गिफ्ट्स

प्रियंका आनंद , दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली।। दिल्ली में मानसून की दस्तक के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लोग घर से बाहर निकल कर शॉपिंग कर रहे है , ग्राहकों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों ने काफी डिस्काउंट और ऑफर्स निकाल रखा है। ऐसे में दुकानदारों को अपना माल बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देना काफी असंभव लगता है।


लेकिन इसके पलट दिल्ली में एक मोबाइल की दुकान ऐसी भी है जो इन कंपनियों से ज्यादा कैशबैक ,ऑफर्स ,गिफ्ट्स ,एक्सचेंज ऑफर्स, जीरो परसेंट EMI देकर इन ई-कॉमर्स कंपनियों को सीधा मुकाबला कर रही है। जी हाँ हम बात कर रहे है उत्तरी दिल्ली के बुध विहार स्थित शिव वाणी टेलीकॉम की जिन्होंने अपने आकर्षक ऑफर्स से सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रखा है। आलम यह आ चूका है कि कोई भी कंपनी मोबाइल लांच करती है तो पहले शिव वाणी टेलीकॉम पर स्टॉक ज्यादा मात्रा में पंहुचा देती क्यूंकि इन कंपनियों को भी समझ आ चूका है यही वो दूकान जो मैक्सिमम प्रोडक्ट बेचने का दम रखती है।

शिव वाणी टेलीकॉम के ऑनर दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेडिशनल मार्किट का समय आजीवन रहेगा लेकिन हमें अपडेट रहना होगा , ग्राहकों ने ऑनलाइन माँगा तो हमने सोशल मीडिया पर सेल शुरू की। ग्राहकों ने कैशबैक माँगा तो हमने कैशबैक का ऑफर दिया ,ग्राहकों ने एक्स्ट्रा गिफ्ट्स के लिए कहा तो हमने हर मोबाइल के साथ गिफ्ट्स निकाल दिए।

बेस्ट ऑफर्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://www.facebook.com/SHIV-VANI-TELECOM-1825476437711627/videos/542944410653231/?extid=NS-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C

दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि दो दिन पहले ही ओप्पो ने अपना बेहतरीन मोबाइल A 57 लॉन्च किया है जिसकी कीमत मात्र 13999 /- है लेकिन सस्ता होने के बावजूद भी इसमें एक्सपैंड करने पर 8GB RAM है ,ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग है ,लुक ऐसी है कि 50 हज़ार के मोबाइल को भी पानी पीला दे ,हमने उसके साथ भी बेहतरीन ऑफर निकाला ,जिसमे कैशबैक से लेकर एक्सचेंज ऑफर्स ,या स्पीकर , जैसे गिफ्ट्स फ्री कर दिए आलम यह रहा कि सेल शुरू होने से पहले ही फ़ोन बजने लगे और एक दिन पहले ही सब आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया ,कुछ फ़ोन महाराष्ट्र और गुजरात से लगातार आ रहे है उनको हम पार्सल करवा रहे है।

आज के ऑनलाइन और ऑफलाइन कॉम्पिटिशन में अपनी खास जगह बनाये रखना आज के समय में काफी मुश्किल है लेकिन शिव वाणी टेलीकॉम ने ग्राहकों का विश्वास जीत कर यह मुक़ाम हासिल किया है अगर आप भी इन सब ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते है तो शिव वाणी टेलीकॉम को सम्पर्क कर सकते है क्यूंकि यहाँ से मोबाइल लिया तो आपके काफी पैसे बच सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments