Thursday, September 19, 2024
spot_img
Homeअपराधफाइनेंसर ने करवाई अपने ही महिला कर्मचारी की हत्या

फाइनेंसर ने करवाई अपने ही महिला कर्मचारी की हत्या

राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से एक वारदात सामने आ रही है। जहां एक फाइनेंसर ने अपने ही महिला कर्मचारी की हत्या करवा दी। जानकारी को अनुसार आरोपी और महिला के संबंध थे जिसकी वजह से वह आरोपी पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी।

आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी अनुज के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कुबुल किया और बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा था और मृतक के साथ उसके करीब तीन साल से संबंध थे। शादी के दबाव से तंग आकर अनुज ने हत्या की साजिश रची और दो लाख रुपये की सुपारी दी।

महिला भलस्वा डेयरी इलाके की रहने वाली थी और पांच साल से कंपनी में काम कर रही थी। आदर्श नगर के थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह और स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गई थी। फिलहाल पुलिस ने अनुज समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments