Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeअन्यफीस वृद्धि को लेकर सत्यवती महाविद्यालय में तीन दिन से चल रहा...

फीस वृद्धि को लेकर सत्यवती महाविद्यालय में तीन दिन से चल रहा है आंदोलन 

रोहन, प्रतियूश और वंश

पुलिस लाठीचार्ज से आक्रोशित हैं आंदोलित छात्र-छात्राएं 

छात्र संघ के अध्यक्ष रविंद्र बेरीवाल ने कहा-6125 से बढ़ाकर 14365 कर दी गई है उनकी फीस 

दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन आने वाला सत्यवती महाविद्यालय आजकल आंदोलन की भेंट चढ़ा हुआ है। यह आंदोलन महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र बेरीवाल की अगुआई में हो रहा है। दरअसल सत्यवती महाविद्यालय में भारी फ़ीस वृद्धि कर दी गई है। फीस वृद्धि को लेकर यह आंदोलन 26 सितम्बर से चल रहा है। आंदोलित छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर पुलिस से आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कराने का आरोप लगाया है। 26 तारीख को हुए लाठीचार्ज में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे। महाविद्यालय का हाल यह है कि छात्र-छात्राएं अपनी कक्षाएं छोड़कर आंदोलन में भाग ले रहे हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य महाविद्यालय नहीं आ रही हैं। मतलब विद्यालय राम भरोसे चल रहा है। 

छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र बेरीवाल ने इस प्रोटेस्ट के बारे में बताया है कि उनकी फीस 6125 से बढ़ाकर 14365 कर दी गई है, जो कि पूरी दिल्ली विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है। यह वृद्धि छात्र और छात्राएं वहन नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि काफी महाविद्यालयों में तो फीस बढ़ी ही नहीं है और कई महाविद्यालयों में 1000 से ज्यादा नहीं बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि जिन छात्र छात्राओं पर लाठीचार्ज किया गया उनका हिसाब महाविद्यालय प्रशासन से लिया जाएगा। जब तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन एक तो बड़े स्तर पर फीस वृद्धि कर रहा है और दूसरे न्याय की आवाज उठाने वाले छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments