Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEDELHI: दूसरे राज्यो से आने वाली 8 साल पुरानी बसो को...

DELHI: दूसरे राज्यो से आने वाली 8 साल पुरानी बसो को दिल्ली मे अब नहीं मिलेगी एंट्री

प्रियंका रॉय

8 साल पुरानी बसो को दिल्ली मे अब नहीं मिलेगी एंट्री

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढता ही जा रहा है। प्रदूषण स्तर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर मे परिवहन विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। आपको बता दे कि दिल्ली परिवहन विभाग ने उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा और दूसरे राज्यों से आने वाली 8 साल पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दिया है। वही दूसरी तरफ यूपी और उत्तराखंड के परिवहन अधिकारियों ने भी ये भरोसा दिलाया है कि उनकी और से भी कोई प्रदूषण फैलाने वाली बसे नही चलेंगी। दरसअल पिछले सप्ताह दिल्ली परिवहन विभाग ने एक मीटिंग का आयोजन किया था ,जहां उन्होनें कॉन्फ्रैस मे कहा था कि दूसरे राज्यो से जो बसे आती है वो दिल्ली की हवा को प्रदूषित कर रही है। इसलिए मे आशा करता हूं कि कोई भी ऐसी बसे नहीं चलाएगा जिससे दिल्ली का वायु प्रदूषित हो। वही विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिनके पास पीयूसीसी नहीं है, उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

प्रवर्तन विभाग की टीमों को आईएसबीटी पर किया तैनात

बता दे कि 2018 मे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मे 10- 15 साल से ज्यादा पुराने डीजल और पैट्रोल वाहनों के परिचालन पर बैन लगा दिया था। और जो व्यक्ति इस दिशा निर्देश का उल्लंघन करेगा उसे खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। दिल्ली मे आने वाली बसो की चैकिंग के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने पीयूसीसी की जांच के लिए प्रवर्तन विभाग की टीमें को इस सप्ताह से आईएसबीटी पर तैनात किया है। उन्होंने आनंद विहार मे चलाए जा रहे अभियान के दौरान अभी तक कोई भी बिना पीयूसी सर्टीफिकेट वाली बसे नहीं मिली है। एक अनुमान के अनुसार लगभग 1500 गाड़ियां दूसरे राज्यों से रोज दिल्ली आती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments