Wednesday, September 11, 2024
spot_img
HomeसमाजDHANTERAS: धनतेरस पर समान खरीदते वक्त भूल से भी ना करे ये...

DHANTERAS: धनतेरस पर समान खरीदते वक्त भूल से भी ना करे ये गलतियां वरना रूठ जाएंगी माँ लक्ष्मी

प्रियंका रॉय

देशभर में आज धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है। हर साल धनतेरस उदया तिथि के आधार होता है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना,पीतल और चाँदी के बर्तन खरीदने से घर मे धन की बरक्कत होती है। इसके साथ ही धनतेरस के दिन किए गए कुछ उपाय बहुत लाभकारी होते है। इस दिन झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। सनातन धर्म मे झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतिरूप माना जाता है। धनतेरस पर झाड़ू खरीदते समय इसके कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है वरना लक्ष्मी माता प्रसन्न होने की जगह रूठ सकती है।आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में।

जाने झाड़ू से जुड़े कुछ रोचक तत्थय

1-बाजार से झाड़ू घर में लाने से पहले झाड़ू पर सफेद रंग का धागा बांध दे ऐसा माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी घर में स्थिर बनी रहती है।

2- धनतेरस के दिन खरीदी गई झाड़ू पर गलती से भी पैर ना रखे। इससे उनका तिरस्कार होगा और माता रूष्ठ हो जाएंगी।

3-धनतेरस के दिन खरीदी गई झाड़ू को कभी भी सीधे खाली पड़े घर मे लेकर ना जाये।

4-पुरानी झाड़ू को भूलकर भी बिस्तर के नीचे या फिर किचन में नहीं रखना चाहिए. पुरानी झाड़ू में काला धागा बांधकर किसी ऐसी जगह छिपाकर रख दें जहां लोगों की नजर ना पड़े। इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।

5-धनतेरस के दिन नई झाड़ू लाएं लेकिन पुरानी झाड़ू ना फेकें. धनतेरस के दिन शाम में पुरानी झाड़ू की पूजा करें। इसके बाद नई झाड़ू की भी पूजा करें और घर में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments