Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeखेलKabaddi Competition : भोजपुर टीम ने मारी बाजी, बिचपड़ी दूसरे तो खोजकीपुर...

Kabaddi Competition : भोजपुर टीम ने मारी बाजी, बिचपड़ी दूसरे तो खोजकीपुर रही तृतीय स्थान पर

ग्राम भोजपुर में रवा राजपूत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर टीकम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, स्वस्थ शरीर एवं दिमाग को विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं खेल : योगेश आर्य

पवन राजपूत 

बिजनौर/किरतपुर/भोजपुर। किरतपुर ब्लॉक के निकटवर्ती गांव भोजपुर में टीकम सिंह की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टीकम सिंह की पुत्री दिव्यांशी (कनक राजपूत) ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा सामाजिक कार्यकर्ता योगेश आर्य ने फीता काटकर प्रतियोगिता को शुरू कराया। 

इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए योगेश आर्य ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से सामाजिक कौशल एवं खिलाड़ियों के मस्तिष्क का विकास होता है। खेल भावना से शारीरिक विकास के साथ ही बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है जो भविष्य बनाने बड़ी कारगर साबित होती है। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे पढ़ाई के समय तनाव की स्थिति में दिखाई देते हैं। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने में सहायक होते हैं। प्रतियोगिता में ग्राम सुल्तानपुर सादात (लच्छीरामपुर), बहादुरपुर, भोजपुर, लायकपुरी, लायकपुरी, बिचपड़ी,   सिकरी, पुंडरी कला, बरमपुर, शाहवाजपुर आदि कई गांवों की टीमों ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोजपुर की टीम ने प्राप्त किया। इस टीम को एन आई एस सर्टिफिकेट कबड्डी कोच आशीष राजपूत कोचिंग दे रहे थे। आशीष राजपूत हाल ही में तमिलनाडु जूनियर नेशनल टीम के कोच रह चुके हैं। द्वितीय स्थान पर बिचपड़ी टीम एवं तृतीय स्थान पर खोजकीपुर टीम रही। 

प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुभाष चंद राजपूत, धर्मवीर राजपूत, अनिल राजपूत, अमर सिंह राजपूत, जसवंत राजपूत, सत्येंद्र कुमार, पवन सिंह राजपूत, बीरबल सिंह ग्राम प्रधान भोजपुर, राकेश कुमार ग्राम प्रधान खेड़ी, अश्विनी राजपूत पुलिस इंस्पेक्टर निवासी भोजपुर, डॉ. प्रवेंद्र राजपूत, जितेंद्र कुमार आर्य, कुलदीप कुमार आर्य  आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजयी  टीम को उपहार स्वरूप धनराशि एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments