Delhi MCD Election Mithapur Ward : सीपीआईएम प्रत्याशी लता कुमारी तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभा को वृंदा करात ने किया संबोधित

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली। मीठापुर वार्ड नंबर- 182 से नगर निगम चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की प्रत्याशी लता कुमारी तिवारी के समर्थन में सीपीआईएम की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद वृंदा करात ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं/ आम नागरिकों से सीपीआईएम के चुनाव चिन्ह हसिया हथौड़ा सितारा पर वोट देकर लता कुमारी तिवारी को विजय बनाने की अपील किया।


सभा को सीपीआईएम दिल्ली राज सचिव कामरेड केएम तिवारी, केंद्रीय कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र अग्रवाल, दक्षिणी दिल्ली पार्टी सचिव कविता शर्मा, पार्टी नेता जगदीश चंद शर्मा, पंकज वशिष्ठ, पार्टी प्रत्याशी लता कुमारी तिवारी आदि नेताओं ने संबोधित किया। सभा में नोएडा से सीपीआईएम नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, आशा यादव, पूनम देवी आदि ने भी हिस्सा लिया।

टिप्पणियाँ बंद हैं।