Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeसमाजBaba Bageshwar : काश तुम्हारा चमत्कार ...

Baba Bageshwar : काश तुम्हारा चमत्कार …

  हे बाबा !

काश तुम्हारा चमत्कार 

कोरोना को धुंए में उड़ा पता 

उखड़ती साँसों को बचा पाता 

काश तुम्हारा चमत्कार 

शाही घरानों में नग्न होती 

शोहरत को बचा पाता 

काश तुम्हारा चमत्कार 

धर्म की आड़ में लुटती 

अस्मिता को बचा पाता 

काश तुम्हारा चमत्कार 

महलों को भुखमरी 

की कीमत बता पाता

काश तुम्हारा चमत्कार 

जिस्म के बाजार में 

बेबसी को बिकने से बचा पाता

काश तुम्हारा चमत्कार 

भावनाओं से खेलती

राजनीति को रोक पाता 

काश तुम्हारा चमत्कार 

राम को राम  और 

मौला को मौला ही कहता….

  • के एम भाई 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments