Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeस्वास्थ्यFirozabad News : स्वास्थ्य समिति कार्यकारी की मासिक बैठक आयोजित

Firozabad News : स्वास्थ्य समिति कार्यकारी की मासिक बैठक आयोजित

फिरोजाबाद । मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीटिंग हाल मेंआज जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारी की मासिक बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।


बैठक में समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जननी सुरक्षा योजना के अंतरगत लाभार्थी व आशा का भुगतान शत प्रतिशत कराते समय से बच्चों का जन्म रेजिस्ट्रेशन करायें व मंत्रा एप पर फीडिंग करायें तथा महिला व पुरुष नसबंदी लक्ष्य के सापेक्ष कराई जाएं व जनपद को ए कैटेगरी में लाया जाये व सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टिकाकरण शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें और सभी नवजात बच्चों का फैसिलिटी पर गुणवत्तापूर्ण सेवा दिया जाना सुनिश्चित करें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड अभियान चला कर बनाये जाएं व योजना का लाभ दिलाया जाय।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आलम ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर सेवा में गुणवत्ता लाये जाने के संबंध में कहा कि सभी संबंधित प्रभारी व ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सत्रों का निरीक्षण कर ए०एन०एम०/ आशा का क्षमतावर्धन करें और प्रत्येक लाभार्थी को सेवायें दिलायें।


बैठक में जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण,नियमित टिकाकरण, आयुष मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना,अंधता नियंत्रण कार्यकृम आदि कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में डॉ साधना राठौर, डॉ अशोक कुमार, डॉ ब्रजमोहन, डॉ नितीन जग्गी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आलम, जिला कमुनिटी प्रोसेस प्रबंधक रवि कुमार, गौरव शाक्य, अतुल दीक्षित, डॉ रिद्धी, डॉ सत्येंद् चौधरी,डॉ कृति, रजत वर्मा, प्रदीप यादव, कुशल पाल,सहित समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक लेखा प्रबंधक सहित समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments