Wednesday, September 11, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi Airport : दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री...

Delhi Airport : दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री परेशान, देरी से उड़ रहीं फ्लाइट्स


Delhi Airport Flights Delay आइजीआइ एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर उड़ानों में देरी यात्री ट्वीट कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। उत्तर में एयरलाइंस की ओर से यात्रियों से विलंब के लिए खेद प्रकट किया जा रहा है।

नई दिल्ली। आइजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर उड़ानों में देरी यात्री ट्वीट कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। उत्तर में एयरलाइंस की ओर से यात्रियों से विलंब के लिए खेद प्रकट किया जा रहा है। जिन यात्रियों से एयरलाइंस वाले खेद नहीं प्रकट कर रहे हैं, उनसे उनकी यात्रा से जुड़े विवरण मांगे जा रहे हैं।

सोमवार देर रात से मंगलवार देर रात तक एयरपोर्ट पर करीब 100 उड़ानों में विलंब की स्थिति रही। विलंब की चपेट में न सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी आईं। विलंब के पीछे सबसे बड़ी वजह मौसम को बताया जा रहा है,
 इन शहरों और देशों की उड़ानों में हुई देरी

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में फ्रांस, मलेशिया, आस्ट्रेलिया व अन्य देश जाने वाली उड़ानें एक से डेढ़ घंटे की विलंब से रवाना हुई। वहीं आगमन वाली उड़ानों में स्विटजरलैंड, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया की उड़ानें शामिल थी। घरेलू उड़ानों में मुंबई, वाराणसी, हैदराबाद, श्रीनगर, लेह सहित अनेक शहरों की उड़ान विलंब से रवाना हुई।
 

एयर इंडिया की महिला क्रू से दुष्कर्म

एयर इंडिया (Air India) की महिला क्रू ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपित युवक से महिला क्रू की दोस्ती डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई थी। दोस्ती और बातचीत के बाद एक दिन आरोपित युवक द्वारका आया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। द्वारका साउथ थाना पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म की प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित अभी फरार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments