Sunday, September 15, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEDelhi : अशोक विहार की पुलिस टीम ने सुलझाई हत्या के प्रयास...

Delhi : अशोक विहार की पुलिस टीम ने सुलझाई हत्या के प्रयास की गुत्थी, दो अभियुक्त गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद  

खून से सने हाथों और चाकू की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बदनाम गैंग’ नाम से अपलोड कर चमकना चाहते थे आरोपी ने मोबाइल बरामद किया है।  

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

उत्तर-पश्चिम जिले के अशोक विहार की पुलिस ने ‘हत्या के प्रयास’ के एक मामले को सुलझाया है। इस मामले के दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों के निशानदेही पर के चाकू और घटना की तस्वीरों वाला एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इन तस्वीरों को ये ‘बदनाम गैंग’ नाम से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करना चाहते थे।

दरअसल 16-17 की रात करीब 11:30 बजे पीएस अशोक विहार में मारपीट और छुरा घोंपने के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मारपीट में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल ले गई। पूछताछ करने पर पीड़ितों की पहचान कुलदीप पुत्र दिनेश तिवारी निवासी डब्ल्यूपीआई, अशोक विहार और आशीष कुमार पुत्र राम सजीवन निवासी डब्ल्यूपीआई, अशोक विहार के रूप में हुई है। दोनों को चाकू से कई चोटें आई हैं।
 थाना अशोक विहार में एफआईआर संख्या 201/2023 धारा 307/201/34 आईपीसी व 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ली गई है। 
मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर की निगरानी में एसआई अमित राठी, एचसी मुकेश, एचसी मनोज, एचसी पवन और एचसी नवीन पन्नू की टीम गठित की गई। अजय सिंह नेगी, एसएचओ/पीएस अशोक विहार व डॉ. गरिमा तिवारी, एसीपी/अशोक विहार व समग्र पर्यवेक्षण अधोहस्ताक्षरी थे। टीम को ठीक से ब्रीफ किया गया और मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का काम सौंपा गया।

इस टीम ने कथित व्यक्तियों की पहचान स्थापित करने के लिए पीड़ितों से विस्तार से पूछताछ की। कई सीसीटीवी फुटेज  खंगाली गई और स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाने के लिए सूत्रों को तैनात किया गया। एकत्रित जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में आजादपुर के रहने वाले एक आरोपी सुरजीत उर्फ़ लकी पुत्र राजेश यादव को रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्तता कबूल की और उसके बताये अनुसार सीएसए कॉलोनी, डब्ल्यूपीआई  अशोक विहार का एक अन्य आरोपी शिवम पुत्र शत्रुदान मंडल को आजादपुर क्षेत्र बस टर्मिनल के पास से गिरफ्तार कर कर लिया गया। 

जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे WPIA क्षेत्र में घूम रहे थे की उनकी भिड़ंत दो लोगों से हो गई। उन्हें सबक सिखाने के लिए कई बार चाकू घोप दिया गया। इसके अलावा, आरोपी सुरजीत उर्फ लक्की की निशानदेही पर उसकी झुग्गी से बटन वाला चाकू बरामद कर लिया गया है। हमले में इसी चाकू का इस्तेमाल किया गया था। उसने यह भी खुलासा किया कि उन दोनों ने अपने खून से सने हाथों और चाकू की तस्वीरें क्लिक कीं और वे इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बदनाम गैंग’ के नाम से अपलोड करना चाहते थे। इसके अलावा सभी संबंधित तस्वीरों वाले मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है। ये अपराधी दहशत फैलाकर गिरोह के रूप में मशहूर होना चाहते थे। आरोपियों की पहचान सुरजीत उर्फ़ लकी पुत्र राजेश यादव निवासी आजादपुर और शिवम पुत्र शत्रुदान मंडल निवासी सीएसए कॉलोनी, डब्ल्यूपीआईए अशोक विहार के रूप में हुई है।  यह जानकारी उत्तर पश्चिमी जिले के पुलिस कमिश्नर जितेंद्र केआर मीणा के रूप में हुई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments