Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeअपराधDelhi Crime : नशे में धुत्त युवक ने अपने पिता और 90...

Delhi Crime : नशे में धुत्त युवक ने अपने पिता और 90 वर्षीय दादी को बेरहमी से पीटा, बुजुर्ग महिला की मौत


प्रेम नगर इलाके में नशेड़ी पोते ने अपने पिता व दादी को इस बेरहमी से पीटा कि दादी की मौत हो गई व पिता बेहोश होकर फर्श पर गिर गए। पिता ने सुबह उठकर देखा तो उनकी मां की मौत हो चुकी थी।

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो  

नई दिल्ली । प्रेम नगर इलाके में नशेड़ी पोते ने अपने पिता व दादी को इस बेरहमी से पीटा कि दादी की मौत हो गई व पिता बेहोश होकर फर्श पर गिर गए। पिता ने सुबह उठकर देखा तो उनकी मां की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 90 वर्षीय रायसा के रूप में हुई है। प्रेम नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पोते शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।


जानें पूरा मामला

रायसा के बेटे फिरोज ने बताया कि उसका बड़ा बेटा शाहरुख शराब पीने का आदि है। हर दिन नशा करने को लेकर शाहरुख उनसे झगड़ा करता था। वारदात के समय भी शाहरुख ने झगड़ा व हाथापाई की थी।शाहरुख ने पिता व दादी से मारपीट व धक्का दिया था, जिससे फिरोज गिरकर बेहोश हो गया था व उनकी मां रायसा की मौत हो गई थी। फिरोज ने बताया कि रात को शाहरुख ने उससे झगड़ा किया था। जब मां ने उसे धमकाया तो उनको भी धक्का दे दिया था, जिससे वह बेहोश हो गई थी। शाहरुख ने पिता को भी पीट-पीटकर बेहोश कर दिया था।सुबह करीब साढ़े सात बजे जब उसे होश आया। मां पास में ही पड़ी थी, वह हिल नही रही थी और ठंडी पड़ गई थी।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को प्रेम नगर थाना पुलिस को इंद्रा एनक्लेव में बुजुर्ग महिला की हत्या की जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मियों ने देखा कि रायसा का शव कमरे में पड़ा हुआ था। शव के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई। क्राइम टीम ने सुबूत एकत्रित किए। संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। फोन करने वाली का मोबाइल बंद पाया गया और फोन नंबर की जांच करने पर वह मीना नामक महिला का मिला। मीना के घर पर भी ताला लगा मिला। पुलिस ने रायसा के बेटे फिरोज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया।


शराब व गांजे का सेवन करता था आरोपित

शाहरुख व उसके पिता फिरोज घरों में सफेदी करने का काम करते हैं।फिरोज की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है।छोटा बेटा काम करता है व बेटी की मुंडका में शादी हो रखी है।शाहरुख शराब और गांजे का सेवन करता है।रायसा के एक और बेटे नफीज ने बताया कि शाहरुख नशे का आदि था।वो बार बार मां से झगड़ा करता था।क्योंकि मां उसका विरोध करती थी। मां बोलती थी कि उन्हें शाहरुख किसी दिन मार देगा और अब शाहरुख ने मां को मार ही दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments