Wednesday, September 11, 2024
spot_img
HomeराजनीतिDelhi : केजरीवाल ने बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से की...

Delhi : केजरीवाल ने बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से की मुलाकात, क्या विपक्षी एकता की कवायद की हुई शुरुआत?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। तेजस्वी यादव ने दिल्ली में स्थित केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे से कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी की।

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। तेजस्वी यादव ने दिल्ली में स्थित केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे से कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मुझे आज अपने आवास पर तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए खुशी हुई। यह बहुत ही उपयोगी बैठक थी। देश को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।”
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है। हम सभी को मिलकर देश बचाना है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments