Wednesday, September 11, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi : दिल्ली में खेली गई खून की होली, मामूली विवाद के...

Delhi : दिल्ली में खेली गई खून की होली, मामूली विवाद के चलते मारपीट से हुई पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक दुकान के बाहर एक कार्ट पर बैठने को लेकर हुए विवाद पर दो लोगों ने होली पर 34 वर्षीय एक शख्स की कथित तौर पर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित पेट्रोल पंप में बतौर अटेंडेंट काम करते थे।

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक दुकान के बाहर एक कार्ट पर बैठने को लेकर हुए विवाद पर दो लोगों ने होली पर 34 वर्षीय एक शख्स की कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि पीड़ित विकास चंद्रा सीएनजी पेट्रोल पंप में बतौर अटेंडेंट काम करते थे। पुलिस के अनुसार, शाम करीब 4 बजे विकास पास की एक दुकान में कुछ सामान खरीदने गए और एक कार्ट पर बैठ गए।


पास की झुग्गी बस्ती इलाके से दो लोगों करण और अर्जुन ने कार्ट पर बैठे होने पर आपत्ति जताई और उनसे खड़े होने को कहा। पुलिस ने बताया कि मना करने पर दोनों ने उस पर पथराव किया और उसपर लात-घुंसे बरसाए। इसके बाद विकास को बेहोशी की हालत में महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments