Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeअपराधDelhi : सट्टा और शराब तस्करों से रंगदारी वसूलने वाला कुख्यात गिरफ्तार,...

Delhi : सट्टा और शराब तस्करों से रंगदारी वसूलने वाला कुख्यात गिरफ्तार, सदर बाजार में हुई लूटपाट की गुत्थी सुलझी

जमानत पर छूटने के बाद उसने सदर बाजार में गन प्वाइंट पर लूटपाट की थी। बाद में उसने पहाड़गंज और ख्याला में जेबतराश सट्टा रैकेट शराब तस्करों से उगाही करना शुरू कर दिया। वह खुद को उक्त इलाके का डॉन बताता था।

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश अभिषेक राठी उर्फ काला बच्चा को गिरफ्तार किया है। यह सदर बाजार, पहाड़गंज, नबी करीम, ख्याला में सट्टा, जुआ और शराब तस्करों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने का धंधा करता था। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सदर बाजार में हुई दस लाख रुपए लूट की गुत्थी सुलझा ली है। इसके खिलाफ पहले के तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राजेंद्र नगर में किसी से मिलने वाला था अभिषेक राठी

विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक अभिषेक राठी मोतिया खान, सदर बाजार का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अभिषेक राठी राजेंद्र नगर इलाके में किसी से मिलने आने वाला है। संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा, डीसीपी विचित्र वीर, एसीपी राकेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़ व सुनील कुमार के नेतृत्व में एएसआई राजेश, उमेश, हवलदार संदीप, हरेंद्र, धीरेंद्र, मुकेश, गौतम, राज प्रकाश और कृष्ण की टीम ने राजेंद्र नगर से सोमवार को दबोच लिया।
तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए। अभिषेक, मोतिया खान इलाके का रहने वाला है। ख्याला और नबी करीम में इसने 2017 में एक ही दिन दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय वह नाबालिग था। जमानत पर छूटने के बाद उसने सदर बाजार में गन प्वाइंट पर लूटपाट की थी। बाद में उसने पहाड़गंज और ख्याला में जेबतराश, सट्टा रैकेट, शराब तस्करों से उगाही करना शुरू कर दिया। वह खुद को उक्त इलाके का डॉन बताता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments