Tuesday, September 17, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRPalwal News : एक-एक कर 6 लोगों की हत्या करने वाले साइको...

Palwal News : एक-एक कर 6 लोगों की हत्या करने वाले साइको किलर को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

दो जनवरी 2018 की रात को पलवल में दो घंटे के अंदर एक के बाद एक छह लोगों की हत्या कर पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले साइको किलर नरेश धनखड़ आज पलवल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।

पलवल । दो जनवरी 2018 की रात को पलवल में दो घंटे के अंदर एक के बाद एक छह लोगों की हत्या कर पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले साइको किलर नरेश धनखड़ आज पलवल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। एडिशनल सेशन जज प्रशांत राणा की अदालत ने सजा पर फैसला सुनाया है।

सभी हत्याएं देर रात 2 बजे से लेकर तड़के चार के बीच हुईं। पुलिसिया जानकारी के अनुसार, नरेश ने चार लोगों को रास्ते में मारा है, फिर आगरा रोड और मीनार गेट के बीच में एक चौकीदार को मारा। बाद में पलवल अस्पताल में किलर ने महिला की हत्या कर दी।

हत्याकांड को अंजाम देने वाला शख्स नरेश वर्ष 1999 में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में भर्ती हुआ था, वहां से मेडिकल ग्राउंड पर रिटायर होने के बाद कृषि विभाग में एडीओ के पद पर वर्ष 2006 में भर्ती हुआ और बाद में प्रमोशन के जरिए उसे एसडीओ का रद मिला। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था।

हत्या की इन वारदातों के बाद पलवल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था। सीरियल किलर को आदर्श नगर पलवल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने नरेश को घायल अवस्था में पकड़ा। वो गांव मछगर का रहने वाला है। 15 साल पहले नरेश की शादी पलवल निवासी सीमा के साथ हुई थी नरेश का सीमा से 13 साल का एक बेटा भी है।


पत्नी सीमा नरेश को छोड़कर अपने मायके चली गई थी, दोनों के बीच अभी तलाक नहीं हुआ है। नरेश के चार भाई और हैं, जिनमें सबसे बड़े श्यामसुंदर निजी कंपनी में कार्यरत हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व सैनिक चंद्रपाल हैं, तीसरे नंबर पर राजकुमार दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। चौथे नंबर पर सत्यप्रकाश हैं और सबसे छोटा नरेश है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments