Wrestlers Protest : बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगाने वाली नाबालिग की पहचान कैसे हुई उजागर? DCW चीफ ने डीसीपी को भेजा समन
Wrestlers Protest : बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने डीसीपी, नई दिल्ली को समन जारी किया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक शख्स ने खुद को नाबालिग लड़की का चाचा बताकर उससे जुड़े कागजात प्रेस के सामने रखे थे। इसमें उस शख्स ने दावा किया था कि आरोप लगाने वाली लड़की नाबालिग नहीं है।
इसे लेकर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “एक आदमी खुद को बृज भूषण के खिलाफ शिकायत देने वाली नाबालिग बच्ची का चाचा बता, उसके कागजात प्रेस में दिखा लड़की की पहचान उजागर कर रहा है। पुलिस को नोटिस कर रही हूं, इस आदमी के खिलाफ पॉक्सो में एफआईआर हो.” स्वाति मालीवाल ने सवाल किया कि क्या इसलिए ही बृज भूषण को छोड़ा हुआ है जिससे पीड़िता पे दबाव बन सके?
टिप्पणियाँ बंद हैं।