Monday, November 4, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयWrestling Movement : बृजभूषण मामले में पीएम की चुप्पी पर नाराज हैं...

Wrestling Movement : बृजभूषण मामले में पीएम की चुप्पी पर नाराज हैं विनेश फोगाट 

wrestling movement

15 से बड़े आंदोलन की हो रही तैयारी 

बीजेपी सांसद और कुश्ती फेडरेशन के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्प्पी पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि जिन प्रधानमंत्री को उन्होंने खुद जाकर फेडरेशन में हो रहे यौन शोषण के मामले बताये और पीएम मोदी उन पर चुप्पी साध गए ऐसे में वह जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं पर जब बेटी उनके सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाती है तो वह बेटी को बचाने के बजाय आरोपी को बचाने में लग जाते हैं। विनेश फोगाट को इस बात का मलाल है कि जब 28 मई को दिल्ली पुलिस ने उन पर दमनकारी नीति अपनाई तो चंद क़दमों की ही दूरी पर पीएम मोदी नई संसद का उद्घाटन कर रहे थे पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

दरअसल पीएम मोदी हर उस मामले में चुप्पी साध लेते हैं जो उनके खिलाफ जाती है।उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में मॉब लिंचिंग और रेप के न कितने मामले हुए पर वह चुप्पी साध लेते हैं। किसान आंदोलन में लखीमपुर खीरी में  जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के उकसाने के बाद उनके बेटे आशीष मिश्रा ने 4 किसान समेत 7 लोगों को गाड़ी चढ़ाकर मार डाला तो  तो उनकी गिरफ्तारी की मांग कितनी मांग की गई पर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। ऐसे ही बृजभूषण शरण की कितनी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है पर  केंद्र सरकार उसे बचा रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments