Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeअन्यMission Pay : 31 को दिल्ली में निवेशकों की आर-पार की लड़ाई 

Mission Pay : 31 को दिल्ली में निवेशकों की आर-पार की लड़ाई 

 आज़ाद और शुक्ला के मिलने से निवेशकों में उत्साह 

रामलीला मैदान से चलकर संसद को घेरेंगे निवेशक 

लाखों की संख्या में दिल्ली रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं निवेशक 

एक अगस्त से भुगतान शुरू न हुआ तो फिर जन आंदोलन 

युद्ध स्तर पर हो रही कार्यक्रम की तैयारी 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने भले ही सुप्रीम कोर्ट से आदेश पारित कराकर सेबी-सहारा खाते से 5000 करोड़ रुपए रिलीज करा लिए हों, भले ही सहारा रिफंड लांच कर सहारा निवेशकों की सहानुभूति बटोरने की व्यवस्था कर दी हो पर  बीजेपी को उल्टा पड़ने जा रहा है। सहारा के निवेशक अमित शाह के इस प्रयास को सहारा के चेयरमैन सुब्रत रॉय को बचाने का हथकंडा मानकर चल रहे हैं। 

31 जुलाई को दिल्ली के रामलीला मैदान में जप तप के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आज़ाद के आह्वान पर कई लाख निवेशक जुट रहे हैं। इस कार्यक्रम में खास बात यह है कि ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा भी बराबर की भागीदारी कर रहा है। अभय देव शुक्ला ने आगे बढ़कर निवेशकों के हित में मदन लाल आज़ाद से हाथ मिला लिया है। मदन लाल आज़ाद ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए अभय देव शुक्ला के इस कदम का स्वागत किया है। यही वजह है कि जितनी तैयारी जप तप इस कार्यक्रम की कर रहा है उतनी ही तैयारी ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा कर रहा है। उत्तर प्रदेश से संसार सिंह, मध्य प्रदेश वीरेंद्र सोलंकी, नीरज शर्मा और सतीश मिश्रा, झारखंड से प्रभात कुमार, बिहार से मोहित कुमार, उड़ीसा से उत्तम कुमार और दूसरे प्रदेशों से भी प्रदेश नेतृत्व की अगुआई में  बड़ी संख्या में निवेशक दिल्ली रामलीला मैदान पर पहुंच रहे हैं। 

उधर जप तप से मदन लाल आज़ाद और रमेश सिंह की अगुआई में देशभर से निवेशक दिल्ली पहुंच रहे हैं। मदन लाल आज़ाद की यह तीसरी भारत यात्रा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड,  छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों में भी पहुंचकर निवेशकों को जागरूक किया है। उनकी अथक मेहनत से देशभर में एक बड़ा माहौल बना है। मदन लाल आज़ाद बडस एक्ट के तहत लड़ाई लड़ रहे हैं। 

मदन लाल आज़ाद ने कहा है कि रामलीला मैदान पर यह लड़ाई आर पार की होगी। भुगतान के लिए  संसद का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि वह एक अगस्त से भुगतान शुरू करा देंगे। उन्होंने निवेशकों का आह्वान किया है कि वे निश्चिंत होकर दिल्ली आएं किसी का कुछ नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। सभी निवेशकों का भुगतान एक अगस्त से शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि यदि एक अगस्त से केंद्र सरकार ने भुगतान शुरू न किया तो फिर देशभर में जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। 

अभय देव शुक्ल ने कहा है कि ऑल इंडिया जन आंदोलन से सभी प्रदेशों से बड़ी संख्या में निवेशक दिल्ली रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा है कि यह आर पार की लड़ाई होगी। मदन लाल आज़ाद के संघर्ष की सराहना करते हुए उन्होंने कहा है कि मदन लाल आज़ाद इस संघर्ष में युग पुरुष साबित होंगे। केंद्र सरकार जो सुब्रत रॉय को बचाने में लगी है। उसके इस षडयंत्र को उजागर किया जाएगा। 31 जुलाई को हर हाल में भुगतान करा देना है। नहीं तो मोदी सरकार को उखाड़ फेंक कर देश में जनमत की सरकार का गठन किया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments